●30 अक्तूबर 1958 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के अमराई गाँव में जन्म प्राथमिक शिक्षा गाँव में ही । सन् 1970 में पिता के साथ अहमदाबाद (गुजरात) आ गए। उच्च शिक्षा अहमदाबाद में। एम.ए.(हिंदी) एम.ए. (अंग्रेजी भाषा साहित्य), पीएच. डी. उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी संलग्न बी. आर. एस. महाविद्यालय में अंग्रेजी भाषा का अध्यापन अब सेवा निवृत।
●प्रकाशन
कविता संग्रह 'इसी माहौल में (1996), 'हे राम गुजरात के नरसंहार पर लंबी कविता (पहल पुस्तिका - 2002). 'सांसत में है कडलर गुजरात के नरसंहार पर कविताएँ ।आकंठ पुस्तिका - 2003), 'कोई नहीं सुनाता आग के संस्मरण' (2006), 'राख का ढेर' (2010). 'महागाया' (2011), 'कोट की जेब से झांकली पृथ्वी (2012), 'दिन और कौवे' (2012), 'झरने की तरह' (2013), 'फूल और तितली' (2014) तिमिर का दुर्ग (2021)
●'ख़्वाब ख़्वाहों की सदी है' (गजल) (2009), 'आरज-ए-फूलचंद (गजल) (2015)
●कहानी संग्रह प्रायश्चित नहीं प्रतिशोध (1997) आलोचना: प्रथम दशक के हिन्दी उपन्यास और मुक्तिचेतना' (2016)
●चिंतन: 'गांधी अतरमन' (गुजराती में 2008)
●अंग्रेजी: 3 Gems on grass tips (poems in prose-2018)
●अनुवाद 'लगाव' और 'दरार' श्री रघुवीर चौधरी के मूल गुजराती उपन्यासों का हिन्दी में अनुवाद । 'तलब' श्री हरीश मंगलम की गुजराती कहानियों का हिन्दी में अनुवाद । इसके अलावा गुजराती से हिन्दी में ज्ञानपीठ विजेता स्वर्गीय श्री पन्नालाल पटेल तथा रघुवीर चौधरी की कहानियाँ सहित ढेरों कहानियों कविताजो साक्षात्कारों नाटकों तथा आलोचनात्मक निबंधों के अनुवाद।
●संपादन सुश्री रमणिका गुप्ता के साथ संघर्षरत आम आदमी के गुजराती साहित्य में दलित कलम' का संपादन सहयोग।
●सम्मान
●संपर्क:
बी/7 आनंद बंग्लोज, गायत्री मंदिर रोड, महावीरनगर, हिम्मतनगर 383001 (सा.का.) गुजरात

