रचनाएँ भेजें

 

रचनाएँ भेजने के लिए:

avisad.in@gmail.com


नियम व शर्तें:


▪️ रचनाकार कम से कम अपनी सात सर्वश्रेष्ठ रचनाएँ भेजें। रचनाएँ स्वरचित व मौलिक होनी चाहिए। छंद, ग़ज़ल, कविताओं, कहानियों, के अतिरिक्त अन्य विधाओं की रचनाएँ भी आमंत्रित हैं।

▪️ विषय की कोई बाध्यता नहीं, परन्तु रचनाएँ न ही किसी धर्म विशेष को लांछित करने वाली, न ही जातिगत अथवा लैंगिक उपहास का सूचक हो।

▪️ रचनाकार, रचना भेजने से पूर्व रचनाओं में नुक़्ते, चंद्रबिंदु और पूर्णविराम की परिपुष्टि अवश्य कर लें।

▪️ रचनाओं के साथ रचनाकार का बेहद संक्षिप्‍त परिचय साथ ही एक फ़ोटो अवश्य हो। 

▪️यदि रचनाओं की स्वीकृति से संबंधित कोई जानकारी एक सप्ताह में प्राप्त न हो तो आप अपनी रचनाएँ अन्यत्र भेजने को स्वतंत्र हैं।



ध्यान दें:  वेबसाइट पर प्रकाशित सारी कविताएँ व लेख लेखकों द्वारा स्वरचित हैं। लेखकों से कविताएँ एवं लेख प्राप्त करते समय यह सूचित किया गया था कि वेबसाइट पर उनकी स्वरचित रचनाएँ ही सम्मलित की जाएंगी। यदि किसी भी लेखक द्वारा प्रदत्त कोई भी लेख व रचना किसी अन्य की नक़ल अथवा चोरी की हुई पाई जाती है तो इसके लिए लेखक स्वयं ज़िम्मेदार होगा। इसमें संपादक मंडल की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी।